आपका स्वागत है अपनी वेबसाईट W3Hindi में, आज के इस ब्लॉग में हम जानेगे की आप अपने कंप्युटर के xampp सर्वर या localhost में WordPress कैसे Install और Setup कर सकते है ।
WordPress को अपने कंप्युटर के लोकलहॉस्ट में सेटअप करने के लिए आपको अपने कंप्युटर में Xampp या कोई और apache सर्वर इंस्टॉल करना जरूरी है।
अगर आपको नहीं पता की Xampp कैसे setup होता है तो आप हमारा ये वाला ब्लॉग देख सकते हो, Xampp Install और setup कैसे करे ?
हमें आशा है की आपको हमारी ये Windows Xampp server में WordPress कैसे Intsall करते है? के बारे में ब्लॉग पोस्ट जरूर पसंद आई होगी, अगर आपका कोई सुजाव या परेशानी है तो आप बेजीजक हमें कमेन्ट सेक्शन में बात सकते है, धन्यवाद।