आपका स्वागत है अपनी वेबसाईट W3Hindi में, इस ब्लॉग हम बात करने वाले है की Xampp server क्या होता है, उसे अपने windows कंप्युटर डाउनलोड करके इंस्टॉल और सेटअप कैसे करे?
Xampp क्या है? (What is xampp server in hindi)
Xampp एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से आप अपने कंप्युटर में apache सर्वर, और Mariadb, phpMyAdmin जैसे database चला सकते है।
Apache सर्वर की मदद से आप php, perl जैसी programing लैंग्वेज और WordPress, Joomla , Laravel जैसे वेबसाइट CMS और Frameworks xampp मे इस्तेमाल कर सकते है।
ज़रूर पढ़ें : Xampp में phpMyAdmin Database कैसे बनाएं ?
MariaDB और phpMyAdmin से आप अपने कंप्युटर मे database बना सकते हो और data स्टोर कर सकते हो।
Xampp आपके कंप्युटर को एक वेब होस्टिंग जैसा बना देता है जिससे आपको वेबसाइट डेवलपमेंट करने के लिए पैड सर्वर ना खरीदना पड़े।
अगर आप एक विधीयर्थी हो या सिर्फ PHP, WordPress, Laravel जैसी टेक्नॉलजी सीखना चाहते हो तो xampp आपके लिए बेस्ट रहेगा।
ज़रूर पढ़ें : Xampp में WordPress कैसे इस्तेमाल करे ?
Xampp मे आप सिख सकते हे की कोई apache सर्वर कैसे काम करता है।
हमे आशा हे आपको हमारा ये “Xampp क्या है? और Xampp को Install और Setup कैसे?” ब्लॉग जरूर पसंद आया होगा, अगर इस पूरे सेटअप के दौरान आपको कोई दिक्कत या परेशानी आती हैं तो आप हमे कमेन्ट सेक्शन मे पूछ सकते है, हम जल्दी आपको उसका जवाब प्रदान करेगे, धन्यवाद।
Nice 👍👍👍 information
Thank you 😊, Support Banaye Rakhe…
bro muje xamp install karene me problem aa rahi hai
Kya problem aa rahi hai bro?