phpMyAdmin में Database कैसे बनाएं ?

आपका स्वागत है अपने ब्लॉग W3 Hindi में, आज के इस ब्लॉग में हम सीखने वाले है की आप अपने Xampp या Wampp के अन्डर phpMyAdmin में Database कैसे बना सकते है

Database क्या होता है? (What is Database in Hindi)

सरल भाषा में समजे तो, “Database एक तरह का पटोरा है जिसमे आप भिन्न भिन्न वस्तुए संग्रह कर सकते हैं, और जब जिस चीज की जरूरत हो तब उसको इस्तेमाल कर सकते है”।

जैसे आपके मोबाईल में स्टोरेज(Storage) या मेमोरी होती है जिस में आप जानकारी संग्रह करके रखते है वैसे ही किसी भी वेबसाईट या ऐप्लकैशन को कोई जानकारी संग्रह करनी होती है तो वो Database का इस्तेमाल करती है।

phpMyAdmin क्या है? (What is phpMyAdmin in Hindi)

phpMyAdmin एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप MySQL Database बना सकते हो, और उसको अपनी वेबसाईट या ऐप्लकैशन में इस्तेमाल कर सकते है।

ये आपको database इस्तेमाल करने के लिए ग्राफिकल इंटरफेस प्रदान करता है जिससे आप आसानी से MySQL Database इस्तेमाल कर सकते है।

इसको को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे अपने कंप्युटर में इंस्टॉल करना पड़ता है, और अगर आप Xampp server का इस्तेमाल करते हो तो उसमे phpMyAdmin पहले से ही इंस्टॉल होता है।

जरूर पड़े : phpMyAdmin के लिए Xampp कैसे Install करे?

जरूर पड़े: WordPress कैसे Install करे?

हमें आशा है की आपको हमारा ये ब्लॉग phpMyAdmin में database कैसे बनाएं? जरूर पसंद आया होगा, अगर आपका कोई सुजाव या परेशानी है तो आप बेजीजक हमें कमेन्ट सेक्शन में बात सकते है हम जरूर उसका उत्तर देने की कोशिश करेंगे, धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top