<div> टैग से हम HTML वेबपेज में एक से ज्यादा टैगस या Elements का समुह बना सकते है, ये टैग HTML के विभागों को एक दुसरे अलग अलग करने में उपयोगी होता है।
दुसरे शब्दों में कहे हो तो, “<div> टैग एक container(पात्र) है, जिसमे अलग अलग प्रकार की वस्तुए होती है”।
इस टैग के बेहतर इस्तेमाल से हम HTML के Elements(कंटेन्ट वाले टैग्स) को अच्छे से स्टाइल और प्रोग्राम(जावास्क्रिप्ट से) कर सकते है।
<div> टैग डिफ़ॉल्ट(Default) नई लाइन से चालु होता है, और इसके बाद में आने वाला कोई भी टैग अपने आप नई लाइन में चला जाता है। (जिसको को आप css से कंट्रोल भी कर सकते है)
ये टैग HTML में सबसे ज्यादा काम में आने वाले टैग्स में से है।
इसमें class attribute से स्टाइल और id attribute से जावास्क्रिप्ट भी अच्छे से कंट्रोल होती है।
उदाहरण:
<div class="division-1"> <p>यह पहले div में है</p> </div> <div class="division-2"> <p>यह दुसरे div में है</p> </div>
परिणाम:
यह पहले div में है
यह दुसरे div में है
Division टैग HTML के ग्लोबल ऐट्रिब्यूट सपोर्ट करता है।
और ज्यादा एचटीएमएल(HTML) टैग्स के बारे में जानने के लिए नीचे दिया गया ब्लॉग जरूर पढ़े,
good content maza aa gaya
Thank you, 😊