(HTML) Body Tag in Hindi

html body tag in hindi

किसी भी HTML डॉक्यूमेंट या वेबपेज में <body> टैग सबसे महत्वपूर्ण टैग है, वेबपेज का सबसे ज्यादा उपयोगी कंटेन्ट <body> टैग में ही रखा जाता है।

<body> टैग <head> टैग के नीचे से चालु होता है और <footer> टैग के ऊपर समाप्त होता है।

<body> टैग की Syntax:

<body> "कंटेन्ट" </body>

<body> टैग के Attributes

<body> टैग में ऐट्रब्यूट(Attribute) लिखने का तरीका:

<body attributename="value">
      कंटेन्ट
</body>

<body> टैग के Attributes की सूची:

AttributeDescriptionExample
bgcolorBackground Color ऐड कर सकते है।bgcolor=”yellow”
alink<body> में रखे <a> टैग लिंक का रंग बदल सकते है। alink=”red”
background<body> के बैकग्राउंड में इमेज ऐड कर सकते है। background=”logo.png”
linkजिस लिंक(url) पर यूजर ने विज़िट नहीं किया उसका रंग(color) सेट कर सकते है। link=”black”
vlinkजिस लिंक(url) पर यूजर ने विज़िट किया हुवा है, उसका रंग(color) सेट कर सकते है। vlink=”blue”
text<body> के सारे टेक्स्ट किस रंग में दिखेंगे, सेट कर सकते है। text=”grey”
onloadजब पेज लोड हो रहा होगा तब JavaScript का फंगक्शन चलने के लिए। onload=”myFunction()”
onunloadजब यूजर पेज को छोड़े तब JavaScript का फंगक्शन चलने के लिए। onunload=”leaveAlert()”
onfocusजब <body> यूजर के ध्यान में आए तब JavaScript फंगक्शन चलाने के लिए।onfocus=”inFocus()”
onblurजब <body> यूजर के ध्यान से हटे तब JavaScript फंगक्शन चलाने के लिए।onblur=”inFocusOut()”
onerrorजब HTML डॉक्यूमेंट में कुछ error आए तब जावास्क्रिप्ट फंगक्शन चलने के लिए।onerror=”errorOccur()”
onresizeजब वेबपेज की साइज़ में बदलाव हो, तब जावास्क्रिप्ट फंगक्शन चलने के लिए।onresize=”pageResize()”
इस टेबल में लाल कलर में दिखने वाले attributes HTML 5 में सपोर्ट नहीं करते।

और ज्यादा एचटीएमएल(HTML) टैग्स के बारे में जानने के लिए नीचे दिया गया ब्लॉग जरूर पढ़े,

https://w3hindi.in/html/html-tags-in-hindi/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *